Login

News In Details

-मुरादाबाद ब्यूरो

मुरादाबाद | यूपी के मुरादाबाद में भगतपुर थाना छेत्र के ठिरिया दान गाँव में एकता की मिसाल पेश की गई है | जहाँ एक तरफ धर्म स्थल पर लाऊड स्पीकर लगाने और बजाने के कारण सम्प्रदायिक माहौल बिगड़ने के हालात पैदा हो जाते है वहीँ यहाँ दोनों समुदाय के लोगों ने एकता की मिसाल पेश करते हुए मस्जिद और मंदिर दोनों से आपसी सहमती से लाऊड स्पीकर उतार कर भाई चारगी का परिचय दिया है | साथ ही ये भी निर्णय लिया गया है की आने वाले समय में किसी भी धार्मिक कार्य में लाऊड स्पीकर का प्रयोग नहीं किया जायेगा |

धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर को लेकर आयेदिन दो समुदायों के आमने सामने आने की खबर सुर्खिया बनती हुई नज़र आती है , लेकिन यहाँ यूपी के मुरादाबाद में इस गाँव के लोगों ने देश भर के लोगों और समुदायों के बीच एक बड़ी मिसाल पेश की है | इस गाँव के दोनों समुदायों ने मिल कर फिज़ा को बिगाड़ने वाले तत्वों के मुहं पर ज़ोरदार तमाचा मारा है | दो समुदायों के बीच विवाद बन रहे लाउड स्पीकर को हटा कर जहाँ भाई चारा दिखाया गया है वहीँ ऐसे तत्वों का मुहं बंद कर दिया है जो आपस में तनाव पैदा कर राजनैतिक रोटियां सेंकते थे |

ये गाँव अक्सर दो समुदायों के बीच विवाद में घिरा रहता था लेकिन आपसी सहमती और हंसी ख़ुशी से लिया गया ये फैसला निःसंदेह काबिले तारीफ है | समुदाय के दोनों पक्षो ने हुए आपसी समझौते को बाकायदा लिख कर उसे थाने में भी दे दिया है । फिलहाल गाँव वालों ने ये फैसला करके एक मिसाल कायम कर दी है ताकि आपस में कोई विवाद न हों और भाई चारा बना रहे |
Writer:zninews(2017-06-03)
Type your comment here....